नयी दिल्ली 05 दिसंबर ( वीएनआई)विराट कोहली आश्वस्त हैं कि भारत या ऑस्ट्रेलिया मैदान पर मर्यादित व्यवहार करेंगी लेकिन यह भी कहा कि वह चाहते कि खिलाड़ी पूरे आत्म विश्वास के साथ उतरें. चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रही है.
कोहली ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि पहले जो हुआ, वह फिर होगा, जब दोनों टीमों ने अपनी सीमाओं का पालन नहीं किया था . यह प्रतिस्पर्धी खेल है और आखिर में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है. हम यह भी नहीं चाहते कि खिलाड़ी बस आएं, गेंदबाजी करें और चले जाएं.’
भारतीय कप्तान ने संकेत दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन किये बिना संयमित नोक झोंक हो सकती है. उन्होंने कहा,‘कई बार ऐसे मौके होंगे, जब बल्लेबाज प्रेशर में होंगे. उस समय सीमा भले ही पार नहीं हो, लेकिन उसके बिना भी नोक झोंक हो सकती है. यह होगा लेकिन उस स्तर पर नहीं जैसे पहले होता रहा है.’
No comments found. Be a first comment here!