नई दिल्ली 12 अप्रैल (वीएनआई) जूट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटिड ने 7 ऑफिस मैनेजर, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
1) पद का नाम: ऑफिस मैनेजर
पदों की संख्या: 01
वेतनमान: 12000-30000 रुपये
उम्र :- 45 वर्ष तक
2) पद का नाम: जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या: 02
वेतनमान : 9000-22500 रुपये
उम्र : 35 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता :
ऑफिस मैनेजर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में पांच वर्ष का प्रशासन /सेल्स/एकाउंट्स/कस्टम में अनुभव।
जूनियर रेजिडेंट के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान (Word/ Excel) साथ में टाइपिंग स्पीड @ 40 w.p.m इंग्लिश में। साथ में तींन साल का सेल्स/एकाउंट्स/ प्रशासन/कस्टम्स में अनुभव.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
nhrc.nic.in/Documents/Walk_in_interview_for_engagement_of_Junior_Research_Consultants_08_04_2016.pdf