नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर आज एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई। वहीं इस बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ सकती है। वहीं इस बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेताओं को आगामी रणनीति को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया।
No comments found. Be a first comment here!