पोटरे, 27 जून । पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान और मौजूदा फुटबाल जगत के सबसे बड़े सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पूर्व साथी खिलाड़ी राउल मीरेलेस का कहना है कि रोनाल्डो अगर अपना स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड छोड़ते हैं तो उनके लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) सबसे मुफीद जगह होगी।
'स्काई स्पोर्ट्स न्यूज एचक्यू' को दिए एक बयान में मीरेलेस ने कहा, "निश्चित तौर पर अगर रोनाल्डो रियल मेड्रिड से जाने का मन बनाते हैं, तो वह ईपीएएल में वापसी करेंगे।"
लीवरपूल और चेल्सी के लिए खेल चुके मिरेलेस ने कहा, "प्रीमियर लीग में वह काफी सफल रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह अब रियल में नहीं रहना चाहते। अगर वह ऐसा करते हैं, तो प्रीमियर लीग उनके लिए सबसे सही जगह है।"
उल्लेखनीय है कि स्पेन के कर अधिकारियों ने रोनाल्डो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मीरेलेस का मानना है कि रोनाल्डो ईपीएल की किसी भी टीम के लिए खेल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रियल से जुड़ने से पहले रोनाल्डो ईपीएल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा रहे हैं।
--आईएएनएस