नई दिल्ली, 17 जुलाई (वीएनआई)| सेल्फी के शौकीनों के लिए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने आज अपने नए स्मार्टफोन 'एक्वा सेल्फी' का अनावरण किया, 17 जुलाई से ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध होगा।
यह एक 4जी/वीओएलटीई स्मार्टफोन है, इसका अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल तथा पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो फ्लैश के साथ है। इस डिवाइस में 5.5 इंच का एचडी-आईपीएस डिस्प्ले है जो 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर से संचालित है। इसके साथ 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 6,649 रुपये रखी गई है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल्स) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, आज की सेल्फी की शौकीन पीढ़ी के लिए हमने एक्वा सेल्फी लांच किया है जिसके अगले हिस्से में एलईडी फ्लैश है ताकि बेहतरीन सेल्फी ली जा सके। इसके साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है। बयान में आगे कहा गया, "'एक्वा सेल्फी' म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर और वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर वाले एप 'गाना' के साथ आता है।
No comments found. Be a first comment here!