नई दिल्ली, 6 मई ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने शनिवार को यहां के फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल में स्टेट ऑफ द आर्ट 'रिहैब लैब' का उद्घाटन किया।
'रिहैब लैब' में बीमारियों के समाधान, वर्षो पुराने जोड़ों के दर्द, घुटनों, शरीर के पिछले भागों, रीढ़ की हड्डियों की चोटों और खेलों के दौरान हुई चोटों आदि से जूझ रहे लोगों को अधिकतम चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।
बिंद्रा ने कहा, "मैं इस शुरुआत का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं महसूस करता हूं कि यह देश में खेलों के विकास को बढ़ावा देगी। यहां व्यापक इलाज, खिलाड़ियों और सामान्य लोगों के लिए बेचैनी, दर्द, चोट, अकड़न आदि से आराम पाने की सुविधा होगी।"
उन्होंने कहा, "यह लैब असामान्य हड्डियों से पीड़ित लोगों, पीठ में झुकाव और जोड़ों में सूजन से पीड़ित लोगों की खास देखभाल करेगी।"--आईएएनएस