मुंबई, 15 दिसंबर, (वीएनआई) राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए बयान के बाद शिवसेना की आपत्ति पर महाराष्ट्र में मचे सियासी घमसान के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने सफाई दी।
महाराष्ट्र में सरकार की संभावना को लेकर जारी अटकलों के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने साफ किया है कि इससे उद्धव ठाकरे सरकार को कोई खतरा नहीं है। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने भी कहा है कि उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी और शरद पवार परिपक्व लोग हैं और वे सही निर्णय ही लेंगे। जबकि वीर सावरकर के नाती रंजीत सावरकर ने इस बयान के लिए केंद्र से राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है राहुल गाँधी के रेप इन इंडिया के बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला था। बीजेपी ने राहुल से माफी मांगने की मांग की थी। वहीं राहुल ने कह दिया था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे।
No comments found. Be a first comment here!