मॉस्को, 4 जुलाई (वीएनआई)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने रूस दौरे पर रूसी समकक्ष के साथ कोरियाई प्रायद्वीप और अन्य प्रमुख मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आपसी समन्वय को मजबूत करने पर सहमति जताई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मॉस्को पहुंचने के थोड़ी देर बाद पुतिन से वार्ता करने वाले शी ने कहा कि चीन और रूस आपसी सहयोग की रणनीति के बड़े साझेदार हैं और दोनों देशों के लिए प्रमुख मामलों में निपटने के लिए संचार और समन्वय को बढ़ाना जरूरी है। शी ने कहा कि दोनों पक्षों को आपसी सहयोग मजबूत करना चाहिए और एक-दूसरे द्वारा खुद के विकास के राह पर चलने और अपनी संप्रभुता, राष्ट्रीय रक्षा और विकास हितों का बचाव करने के लिए लगातार एक-दूसरे को समर्थन देना चाहिए। वहीं पुतिन ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि दोनों पक्षों को प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग बढ़ना चाहिए और समन्वय को मजबूत करना चाहिए।
दोनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप और सीरिया के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। वे संयुक्त रूप से प्रायद्वीप से संबधित मुद्दों और समस्या के उचित निपटारों के लिए बातचीत व संवाद को बढ़ावा देने पर सहमत हुए। चीन और रूस दोनों ने दक्षिण कोरिया में 'टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस' (थाड) की तैनाती को लेकर चिंता जाहिर किया।