राजकोट, 18 अक्टूबर (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने एक बदलाव किया है। उमेश यादव के स्थान पर अमित मिश्रा को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम मे कोई परिवर्तन नही किया गया है।
पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया पहला मैच जीता था जबकि भारत ने इंदौर में अपना शत-प्रतिशत रिकार्ड कायम रहते हुए 1-1 की बराबरी की थी।
राजकोट में भारतीय टीम ने अब तक एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय 11 जनवरी, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे नौ रनों से हार मिली थी। यहां एक टी-20 मैच भी खेला गया है, जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था।
टीमें -:भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
दक्षिण अफ्रीका - अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।
इससे पूर्व भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान स्टेडियम पहुंचने की कोशिश कर रहे हार्दिक पटेल और उनके आठ सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हार्दिक और उनके साथियों को स्टेडियमसे तीन किमी पहले ही रोक लिया गया था। हार्दिक की अगुआई में पटेल-पाटीदार कम्युनिटी के प्रदर्शन की धमकी के मद्देनजर स्टेडियम की सिक्युरिटी बेहद टाइट कर दी गई थी। पुलिस की सिक्युरिटी के अलावा कमांडोज भी तैनात किए गए।
पाटीदार प्रदर्शनकारियों द्वारा खिलाड़ियों की बस रोकने की आशंकाओं के मद्देनजर एक्स्ट्रा सिक्युरिटी दी गई। दोनों टीमों के प्लेयर्स करीब 12 बजे स्टेडियम पहुंचे।गौरतलब है कि गुजरात के शहर राजकोट में रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे से पहले ज़िला प्रशासन ने शनिवार रात को मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी क्योंकि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे नेता हार्दिक पटेल ने मैच के दौरान स्टेडियम में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.