नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद अब अगले विश्व कप की तैयारी और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन मंगवाए हैं।
बीसीसीआई की इस संदर्भ में जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी इस प्रक्रिया से गुजरना होगा, क्योंकि उनका अनुबंध अगले महीने के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा। वहीं सहयोगी स्टाफ में गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर से भी बीसीसीआई ने आवदेन मंगवाए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथी 30 जुलाई को शाम 5 बजे तक है।
गौरतलब है भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप 2019 तक ही था। पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे रवि शास्त्री को 2017 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के कारण इनका कार्यकाल व 45 दिन तक बढ़ाया गया है। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के बाद 15 सितंबर से भारतीय टीम घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। वहीं बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासनिक समिति वर्ल्डकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कप्तान और कोच से टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करेगी, जहां कोच और कप्तान से टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल-जवाब भी होंगे। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उपविजेता न्यूजीलैंड हार का सामना करना पड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!