न्यूयॉर्क, 07 मई, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी प्रतिनिधि फ्रैंकोइस डेलातरे ने कहा कि सुरक्षा परिषद् में भारत को स्थायी सदस्यता दिए जाने की बहुत सख्त जरूरत है। साथ ही उन्होंने जर्मनी, जापान और ब्राजील का भी नाम लिया है।
डेलातरे ने कहा कि यूएन जैसी संस्थाओं में इन देशों को बतौर स्थायी सदस्य शामिल करना फ्रांस की एक रणनीतिक प्राथमिकता है और इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस और जर्मनी की नीति बहुत मजबूत है। इन नीतियों के तहत सिक्योरिटी काउंसिल को विस्तार देने और उससे जुड़ी बातचीत को आगे बढ़ाना जिससे सिक्योरिटी काउंसिल का दायरा बढ़ सके, सबसे अहम है। डेलातरे ने कहा फ्रांस का मानना है कि कुछ प्रमुख सदस्यों को जोड़ने के साथ सिक्योरिटी काउंसिल और विस्तार देना फ्रांस की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है। वहीं भारत, यूएनएससी पिछले कई वर्षों से अटके पड़े सुधारों के लिए दवाब देने वाले प्रयासों में सबसे आगे रहा है। गौरतलब है कि मार्च के माह से फ्रांस, यूएनएससी का मुखिया बनाया है। हाल ही में सुरक्षा परिषद की ओर से ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!