फतुल्लाह, 12 जून, (वीएनआई), भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच फतुल्लाह के खान साहेब स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुरली विजय 150 और रहाणे 98 की शानदार पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 462/6 रन बना लिए है।
तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 239/0 से आगे खेलते हुए बारिश से प्रभावित तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 462 रन बना लिए थे, हरभजन 7 और आश्विन 2 रन बनाकर खेल रहे है।
पहले सत्र लंच तक भारत ने 93 ओवर के खेल में 398/3 रन बनाये। मुरली विजय ने अपने पहले दिन के स्कोर 89 से आगे खेलते हुए 201 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना छठा शतक पूरा किया, पहले विकेट के लिए शिखर धवन और मुरली विजय के बीच बढ़ रही 283 रन की साझेदारी को शाकिब ने तोडा और धवन को १७३ पर खदु की बॉल पर कैच लेकर पहली सफलता दिलाई, उसके बाद शाकिब ने भारत के एकदिवसीय में सफल बल्लेबाज़ रोहित को टेस्ट में पांव ज़माने का मौका नहीं दिया और 6 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान कोहली भी अपनी कप्तानी पारी को 14 रन से आगे नहीं ले जा सके और जुबेर ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी। उसके बाद मुरली विजय ने रहने के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच रहाणे ने 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
मैच का दूसरा सत्र बारिश के बाधित होने के कारण देर से शुरू हुआ और भारत ने चाय तक 103.3 ओवर के खेल में 462/6 रन बना लिए थे। मुरली विजय और रहाणे के बीच 114 रन की शतकीय साझेदारी को एक बार फिर शाकिब ने तोडा और 150 रन के स्कोर पर पहुंचे मुरली विजय को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा, उसके बाद जुबेर ने भी अपनी फिरकी में साहा को उलझा कर उनकी 6 के योग पर गिल्लियां उड़ा दी। रहाणे भी अपनी शानदार पारी को शतक के करीब ले जाकर 2 रन से चूक गए और शाकिब ने फिर अपनी गेंद से गिल्लियां बिखेर दी। राहणे ने 103 गेंद में 14 चौके की मदद से 98 रन की पारी खेली । लेकिन एक बार फिर से बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा और समय से पहले अंपायर ने दूसरे सत्र चाय की घोषणा कर दी।
लगातर हो रही बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल शुरू न हो सका और अंपायर तीसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। भारत की तरफ से हरभजन और आश्विन क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 4/105 और जुबेर नबे 2/113 विकेट लिया।