नई दिल्ली, 10 मार्च (वीएनआई) चुनाव आयोग ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ आज से आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई को होगी। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर और आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर संपन्न कराया जाएगा। मतगणना 23 मई को होगी। इसके आलावा 12 राज्यों की 34 विधानसभी सीटों के उपचुनाव के लिए भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा। चुनाव आयुक्त के अनुसार पहले चरण में नामांकन की पहली तारीख 18 मार्च होगी और आखिरी तारीख 25 मार्च तय की गई है।
चुनाव आयोग के अनुसार 22 राज्यों और केंद्र शामित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ में पहले चरण में मतदान होगा। वहीं राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में चुनाव संपन्न होगा। असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव होंगे। एमपी, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में 5 चरण में चुनाव कराया जाएगा और पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा।
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सभी पोलिंग स्टेशनों पर एवीएम के साथ वीवीपैट मशीनें होंगी। देश भऱ में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशनों पर मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। पूरी चुनावी प्रक्रिया की विडियोग्रफी भी होगी। वहीं इस आम चुनाव में 90 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
No comments found. Be a first comment here!