नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) देश में लॉकडाउन हटने के बाद से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोजाना तेजी से बढ़ते रिकॉर्ड मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने आए है। वहीँ 613 लोगों की मौत हुई है।
एक जानकारी के अनुसार देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 6.73 लाख के पार पहुंच चुकी है। इसके साथ ही अब तक 19,268 लोगों की जान इस वायरस ने ली है। जिसमें से 4,09,083 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2,44,814 ही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार जांच में तेजी लाते हुए अब रोजाना 2 लाख से ज्यादा जांच कर रही है, 4 जुलाई तक देश में 97,89,066 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें से 2,48,934 सैंपल की जांच सिर्फ शनिवार को हुई।
No comments found. Be a first comment here!