चेन्नई, 11 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज चेन्नई सुपरकिंग और सनराइजर हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टूर्नामेंट के चौथे मुक़ाबले मे चेन्नई ने ब्रैंडन मैकुलम के शतक 100, और धोनी के अर्धशतक 53 रन की बदौलत की बदौलत सनराइजर हैदराबाद को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। चेन्नई सुपरकिंग ने मज़बूत शुरुवात करते हुए पहले पॉवरप्ले 6 ओवर में 49/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद भी तेज़ी से रन बना रही ब्रैंडन मैकुलम और स्मिथ की जोड़ी पारी के 9 वे ओवर में रन चुराने के चक्कर में 75 रन जोड़ने के बाद टूट गई और स्मिथ को 27 के योग पर बोल्ट ने रनआउट कर पहली सफलता दिलाई।
उसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम का 14 ओवर तक 135 रन पहुंचा दिया था, लेकिन रैना भी 14 रन के बाद रन चुराने के चक्कर में लोकेश राहुल के थ्रोे पर रन होकर पवेलियन लौट गए। इसी बीच मैकुलम 38 में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। अंत में धोनी और मैकुलम के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी ने टीम का स्कोर २०० के करीब पहुंचा दिया था, धोनी 53 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने और मैकुलम के नाबाद 100 रन की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित ओवर में 209/4 रन बनाकर सनराइजर हैदराबाद को जीत के लिए २१० रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की तरफ से बोल्ट ने 1/34 विकेट लिया।