मुंबई, 7 फरवरी (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.12 अंकों की गिरावट के साथ 28,335.16 पर और निफ्टी 32.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,768.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28,443.23 पर खुला। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 28483.41 के ऊपरी और 28239.12 के निचले स्तर के स्पर्श किया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,805.70 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,809.30 के ऊपरी और 8,741.05 के निचले स्तर को स्पर्श किया।