पहले टेस्ट में भारतीय टीम का सामना अनुभवहीन वेस्टइंडीज से

By Shobhna Jain | Posted on 20th Jul 2016 | खेल
altimg
एंटिगा, 20 जुलाई (वीएनआई)। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व और नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में मेजबानों के खिलाफ सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम पर उतरेगी। भारतीय टीम की कोशिश अपनी टेस्ट जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतने की होगी। देखा जाये तो भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें युवा हैं, लेकिन अनुभव के मामले में भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। वेस्टइंडीज के कुछ ही खिलाड़ियों को इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। भारतीय टीम में केवल कप्तान विराट कोहली , मुरली विजय, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा ने ही इससे पहले वेस्टइंडीज का दौरा किया है। हालांकि अजिंक्य रहाणे भारत-ए टीम के साथ पहले भी वेस्टइंडीज में खेल चुके हैं, लेकिन भारत की सीनियर टीम के साथ उनका यह पहला वेस्टइंडीज दौरा है। इससे पहले भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था तब टीम ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से जीत हासिल की थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के नेतृत्व में बदलाव के साथ-साथ टीम के प्रदर्शन में भी काफी कुछ बदल चुका है। भारतीय कप्तान धोनी के आस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास लेने के बाद टीम की कमान संभलाने वाले विराट के लिए यह दौरा चुनौती भरा है। उनके ऊपर श्रींलका दौरे की सफलता को दोहराने की जिम्मेदारी है, जहां भारत ने वर्षो बाद जीत हासिल करते हुए श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी। इसके बाद कोहली की ही कप्तानी में ही भारत ने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से मात दी थी। कोहली से उम्मीद होगी की वह टीम की जीत के सिलसिले को कायम रखें। हालांकि कोहली लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा, क्योंकि घर में वेस्टइंडीज को हराना बेहद मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं होगा। कप्तान और कोच के लिए पहले टेस्ट में अंतिम एकादश चुनना सबसे बड़ी समस्या है, सलामी जोड़ी की बात की जाये तो मुरली विजय का एक छोर संभालना तय है, लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में किसे भेजा जाए इस पर टीम प्रबंधन को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दूसरे सलामी बललबज शिखर धवन ने पिछले कुछ मैचों निराश किया है। उनके खामोश बल्ले के कारण टीम को वह शुरुआत नहीं मिल पाई थी जिसकी उसे दरकार थी। ऐसे में लोकेश राहुल उनका अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल को ज्यादा मौके तो नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने सीमित मौकों पर अपने आप को साबित किया है। मध्यक्रम की बात की जाये तो तीसरे स्थान के लिए रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक चुनना भी आसान नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित को मौका दिया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। वहीं पुजारा ने पिछले मैचों में अपनी परिपक्व बल्लेबाजी से हर किसी के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है और वेस्टइंडीज के हालात में वह टीम के लिए असरदार भी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्यत: कप्तान कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगी। कप्तान कोहली अपनी पांच गेंदबाजों के साथ वाली रणनीति के साथ पहले टेस्ट में भी उतर सकते हैं। कोहली के सामने रविचंद्रन अश्विन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए रवींद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी का भार टीम के सबसे वरिष्ठ गेंदबाज ईशांत शर्मा पर होगा। उनके साथ मोहम्मद समी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार पर भी गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान वेस्टइंडीज टीम में सिर्फ मार्लन सैमुअल्स, क्रेग ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, शेनन गाब्रिएल और लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू को ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है। कप्तान जेसन होल्डर के लिए भी यह श्रृंखला काफी मुश्किल होगी। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सैमुअल्स और ब्रैथवेट पर होगी। यह दोनों टीम के लिए पिछले कुछ मैचों से लगातार रन बनाते आ रहे हैं। ब्रैथवेट ने इसी साल आस्ट्रेलिया के दौरे पर भी टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान दिया था। टीम की गेंदबाजी का जिम्मा गाब्रिएल और कार्लोस ब्रैथवेट के ऊपर होगा। इसमें कप्तान होल्डर भी उनका साथ देंगे, लेकिन गेंदबाजी में अहम रोल लेग स्पिनर बिशू का हो सकता है। अपने लेग स्पिन से वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। दोनों संभावित टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी। वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जरमैन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रॉस्टन चेस, शेन डॉरिक , शेनन गाब्रिएल, लियोन जॉनसन और मार्लन सैमुअल्स।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 23rd Jun 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india