नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और आज जारी जनता कर्फ्यू के बीच केरल के मुख्यमंत्री कहा कोरोना धर्म और देश नहीं देखता, घर पर रहें।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए एहतियात ही सबसे बेहतर उपाय है। कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा अपने घर में रहें क्योंकि बाहर जाकर आप खुद भी संक्रमित हो सकते हैं और दूसरों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर लिखा, कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है। विज्ञान जब तक अपना काम करे, आप इंतजार करें। साथ ही ये जान लीजिए कि वायरस धर्म, राष्ट्रीयता या आपकी खानपान की आदतों के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना है। ये भी जान लीजिए कि ऐसा कोई पुख्ता स्टडी नहीं है कि गर्मियों में कोरोना खत्म हो जाएगा। जरूरी है कि सावधानी बरतें, घर रहें।
गौरतलब है देश में केरल महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित हुए राज्यों में से है। वहीं दुनियाभर में इस वायरस के कारण 13000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है। भारत की बात करे तो कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक 324 हो गई है। वहीं 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!