पुणे, 9 फरवरी (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
श्रीलंका टी-20 टीम के स्थायी कप्तान लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में कमान संभालने वाले दिनेश चांडिमल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के फैसले पर कहा कि पिच घासयुक्त है और उनकी टीम इस पर शुरु में विकेट हासिल कर भारतीय टीम को दबाव में लाना चाहेगी।
महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से हराने वाली भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को बुलाया गया है। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण करेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है -:
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा।
श्रीलंका : दिनेश चांडिमल (कप्तान/विकेटकीपर), दुष्मांथा चमीरा, निरोशान डिकवेला, बीनूरा फर्नाडो, दिल्हारा फर्नाडो, आसेला गुणारत्ने, दनुष्का गुणाथिलाका, चमारा कापुगेदरा, थिसारा परेरा, कासुन रजिथा, सचित्र सेनानायके, दासुन शनाका, मिलिंडा सिरिवर्देना, जेफ्री वांडरसे।