कोलकाता, 27 नवंबर (वीएनआई)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनके राज्य ने कारोबार करने में आसानी के 372 मानदंडों में से 336 को पूरा किया है और अगले कुछ महीनों में हम बाकी को भी पूरा कर लेंगे।
होरासिस एशिया बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आसानी से कारोबार करने की मौजूदा शीर्ष दस की रैकिंग में से शीर्ष पर उभरकर सामने आएगा। ममता ने यह भी कहा, "रैकिंग सुधरने में समय लगेगा और हमें कुछ विरासत में मिले मुद्दों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा के 34 सालों के शासन के दौरान धारणा समस्या रही है, लेकिन अब यह बदल चुकी है।
राज्य को भविष्य के निवेश का स्थान बताते हुए बनर्जी ने एशिया, यूरोप व अमेरिका के उद्योग प्रमुखों से अगले साल जनवरी में होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया। पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य रणनीतिक रूप से संतुलित है।
No comments found. Be a first comment here!