वाशिंगटन, 2 फरवरी (वीएनआई)अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में रेक्स टिलरसन की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट से मं्ज़ूरी मिलने के बाद विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने पद की शपथ ग्रहण कराई। ट्रंप ने मोबिल कार्प के पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष(सीइओ) रेक्स टिलरसन को देश के विदेश मंत्री के रूप में नामित किया था।
समाचार एजेंसी के अनुसार, टिलरसन के पक्ष में 56 और विपक्ष में 43 वोट पड़े। तीन डेमोक्रेट और एक निर्दलीय सांसद सहित सभी रिपब्लिकन सांसदों ने उनका समर्थन किया। रूस के प्रति टिलरसन के रुख को लेकर संदेह के बावजूद सांसदों ने विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि आपको पश्चिम एशिया और विश्वभर में कई चुनौतियां विरासत में मिली हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हम इस अत्यंत संकटग्रस्त समय में शांति एवं स्थिरता हासिल कर सकते हैं। सीनेट में 64 वर्षीय टिलरसन के नाम की पुष्टि 43 के मुकाबले 56 मतों से की गई। उन्हें उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने पद की शपथ ग्रहण कराई।
अमेरिका के शीर्ष राजनयिक के रूप में उनके नाम की पुष्टि का व्हाइट एवं रिपब्लिकन पार्टी ने स्वागत किया लेकिन सीनेट में डेमोक्रेटिक सांसदों ने रूस एवं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके संबंधों का जिक्र करते हुए उनके नाम का विरोध किया। इस समारोह में ट्रंप ने टिलरसन के ‘राजनयिक कौशल’ के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि अब समय आ गया है, जब ‘विदेशी मामलों पर स्पष्ट नजरिए से ध्यान दिया जाए, दुनिया में हमारे आस पास नए सिरे से नजर डाली जाए और नए समाधान खोजे जाएं।
ट्रंप ने कहा कि जिन प्राचीन वास्तविकताओं में नए समाधान तलाशने की आवश्यता है, उन वास्तविकताओं में यह तथ्य शामिल है कि राष्ट्रों को अपने हितों की रक्षा करने का अधिकार है, लोगों को स्वतंत्र रूप से अपना भाग्य तय करने का अधिकार है, संघर्ष में शामिल होने की बजाए मिलकर काम करना हमारे लिए बेहतर होगा। जिस तरह का संघर्ष आज की दुनिया में हो रहा है, वैसा शायद ही पहले कभी रहा हो। अपने संक्षिप्त भाषण में, टिलरसन ने यह अवसर प्रदान करने के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया।
सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा कि विदेश मंत्री का पद कैबिनेट में बहुत ही महत्वपूर्ण पद है, जिसे राष्ट्रपति नामित करता है। उन्होंने कहा, "इन दिनों विश्व में हमारी भूमिका को लेकर बहुत अनिश्चितताएं और बहस हो रही हैं। हमारे बहुत से साथी सवाल कर रहे हैं। हमारे विरोधी इन सब पर नजर बनाए हुए हैं। टिलरसन ने इस दौरान रूस को अमेरिका के लिए खतरा करार देते हुए कहा कि वह रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों को बनाए रखने के पक्ष में हैं।