नई दिल्ली,15 जनवरी (शोभना जैन/ वीएनआई) प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय का विदेश मंत्रालय में विलय के बाद अब खाड़ी देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के मामलों की जिम्मेवारी विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह संभालेंगे । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सुश्री सुषमा ने ट्वीट कर लिखा' खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों से संबंधित मुद्दों को मेरे सहयोगी जनरल(सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह देखेंगे।' खाड़ी देशों- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 50 लाख प्रवासी भारतीय हैं। इनमें से अधिकांश श्रमिक अथवा मेहनतकश हैं, और उनके परदेस में परेशानियों में घिर जाने संबंधित अनेक मामले सरकार के पास अक्सर आते रहते हैं, जिनमे नियोक्ता द्वारा परेशान किये जाने, भर्ती एजेंटो द्वारा धोखाधड़ी जैसे मामले काफी होते है ।
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय (एमओआईए) का विलय इस महीने विदेश मंत्रालय में कर दिया गया है।
सुषमा स्वराज ने गत 7 जनवरी को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय का विलय विदेश मंत्रालय में ही करने का सुझाव दिया है, क्योंकि इससे संबंधित अधिकांश कार्य विदेशो में भारतीय मिशन ही संभालते है .वी एन आई