नागपुर, 26 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, दूसरे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने दूसरी पारी में 108/3 रन बनाये, भारत ने दूसरी पारी में 244 रन की बढ़त बनाई।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका अपने पहले दिन के स्कोर 11/2 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन 79 रन बनाकर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुमिनी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। आश्विन ने 5/32 और जडेजा ने 4/33 विकेट लिए। पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 215 रन बनाये, मुरली विजय ने 40, जडेजा ने 34 और साहा ने 32 रन बनाये।
दूसरे दिन की शुरुवात में दक्षिण अफ्रीका ने मात्र एक रन जोड़कर अपने तीन विकेट गवां दिए थे, पहले दिन की नाबाद जोड़ी एल्गर की आश्विन ने 7 के योग पर गिल्लियां उड़ाई और अमला को 1 रन पर पवेलियन भेजा, जबकि जडेजा ने आक्रामक डिविलियर्स को शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। उसके बाद डूप्लेसी और डुमिनी ने 6 वे विकेट लिए कुछ शॉट लगाकर दक्षिण अफ्रीका को सँभालने की कोशिश जरूर की लेकिन मात्र 23 रन की साझेदारी को जडेजा की फिरकी ने तोड़ दिया और डुप्लेसिस 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए, फिर जडेजा ने डीविलास को 1 रन पर गिल्लियां उड़ाकर 50 रन के बीच दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट पवेलियन भेज दिए। उसके बाद हार्मर को आश्विन 13 पर आउट किया और इस पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन बनाने वाले डुमिनी को मिश्रा ने आउट कर अपना पहला विकेट लिया। अंत में आश्विन ने मोर्कल को 1 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 79 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से आश्विन ने पांच और जडेजा ने चार विकेट लिए।
जवाब में भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक बिना कोई विकेट गवाए 7/0 रन बना लिए थे, मुरली विजय 5 और धवन 2 रन बनाकर खेल रहे है। दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 31 ओवर में 108/5 रन बना लिए थे, भोजनकाल के बाद मुरली विजय 5 के योग पर मोर्कल का शिकार बने, दूसरे विकेट के लिए पुजारा और धवन ने 44 रन की साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था, लेकिन डुमिनी की गेंद पर पुजारा 31 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उसके बाद धवन और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी ने भारत की बढ़त को 200 एक पार पहुंचा दिया था, लेकिन इमरान ताहिर ने भारत को तीन झटके देकर भारत की मज़बूत बढ़त पर विराम लगते हुए उसकी आधी टीम पवेलियन भेज दी थी, पहले शिखर धवन को 39 रन पर आउट कर उनके अर्धशतक की उम्मीदों पर पानी फेरा, फिर कप्तान कोहली को भी 16 के योग पर और रहाणे को 9 योग पर पवेलियन भेज दिया।