मीरपुर, 03 मार्च, (वीएनआई), एशियाकप टी-20 में आज भारत और यूएई के बीच मुक़ाबला मीरपुर के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है, यूएई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शैमन अनवर के 43 रन की बदौलत मात्र 81/9 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी यूएई की टीम ने निर्धारित ओवर में 81/9 रन बनाये। यूएई की तरफ से शैमन अनवर ने 43 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने (2/8) विकेट लिए।
बल्लेबाज़ी में कमजोर दिख रही यूएई की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पॉवरप्ले 6 ओवर तक 21/2 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार ने पाटिल को 1 रन के योग पर और भुमराह ने शहज़ाद को शून्य पर आउट कर भारत को जल्दी जल्दी दो सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद यूएई के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और हार्दिक पंड्या ने भी रोहन मुस्तफा को 11 के योग पर कोहली के हाथो कैच करवा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। टीम का स्कोर 50 पहुंचा ही था कि भारत के लिए पदार्पण करने वाले पवन नेगी ने उस्मान को 9 के योग पर आउट किया। उसके बाद लम्बे समय बाद मैदान पर लौटे हरभजन ने भी अपने फिरकी का जादू चलाते हुए जावेद को शून्य पर आउट कर अपना पहला विकेट लिया।
अंतिम ओवरों में युवराज सिंह ने भी कलीम को 2 के योग पर आउट कर मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। फहद तारिक भी 3 के योग पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। अंत में शैमन अनवर ने शानदार 43 रन की बदौलत यूएई ने निर्धारित ओवर में 81/9 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने दो विकेट और बाकी सभी गेंदबाज़ो ने एक-एक विकेट लिया।