07 अक्टूबर, (वीएनआई) चीन में खेले जा रहे 19 वें एशियाई खेलों में आज बारिश से प्रभावित पुरुष क्रिकेट फाइनल में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ विजेता घोषित कर दिया गया है। भारत ने इस जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया और उपविजेता अफगानिस्तान को रजत पदक मिला।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बारिश के कारन मैच रद्द होने के बाद उनकी उच्च वरीयता के कारण विजेता घोषित किया गया है। टॉस जीत के पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए भारतीय गेंदबाज़ो ने अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज़ों को टिकने का मुंडका नहीं दिया और लगातार अंतराल पर अफगानिस्तान के विकेट गिरते रहे। बारिश के कारण खेल रुकने से पहले अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में 112/5 रन बना लिए थे। अफगानिस्तान के लिए शाहिदुल्लाह कमाल ने नाबाद 49 रन और गुलबदीन नायब ने नाबाद 27 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!