खारतूम, 05 जून, (वीएनआई) सूडान में सेना की लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
गौरतलब है सेना को उमर अल बशीर को सत्ता से हटाने पर मजबूर करने में प्रदर्शन आंदोलन अप्रैल में सफल रहा था। इसके बाद से प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता संभालने वाले जनरल असैन्य हाथों में सत्ता सौंपे। इससे पहले मृतक संख्या 40 थी लेकिन सूडान चिकित्सकीय समिति ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में खारतूम में बुधवार को कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी 10 लोगों मारे गए थे।
No comments found. Be a first comment here!