लखनऊ, 17 जुलाई, (वीएनआई) हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में मिली हार के बाद अब संगठन और सरकार के बीच बयानबाजी दौर जारी है। इस बीच आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जिसके बाद यूपी में भाजपा संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चुनावी हार कि जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले कदम पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के प्रमुख बीजेपी नेता राजधानी दिल्ली में जमे हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, जिससे बड़े फेरबदल की चर्चा तेज हो गई।
No comments found. Be a first comment here!