रायपुर, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शशि थरूर के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए विवादित बयान को लेकर पलटवार करते हुए उन्हें छुटभैया नेता बताया है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को मांफी मांगने के लिए कहा है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार में अपने एक दिवसीय दौरे पर कहा, राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जाते हैं, वहीं उनकी पार्टी के छुटभैये नेता शशि थरूर भगवान शिव पर विवादास्पद बयान देकर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं। इस नाटक के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
गौरतलब है थरूर ने मोदी को 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' की संज्ञा दी थी। उन्होंने एक किताब के हवाले से कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते।'
No comments found. Be a first comment here!