नई दिल्ली, 23 सितम्बर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना काल के बीच संसद के मौजूदा मानसून सत्र के आज दसवें दिन सरकार ने आज इसको समापत करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद आज आखिरी दिन कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
गृह राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि मुझे सदस्यों को सूचित करना है कि सरकार ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है, लेकिन इससे पहले कुछ महत्वपूर्ण विधेयक आज लोकसभा में पारित कर दिए जाएंगे।
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने बताया, राज्यसभा सत्र कर बहिष्कार करने वाली विपक्षी पार्टियों ने सदन में नेता प्रतिपक्ष के ऑफिस में आज शाम बैठक बुलाई है। गौरतलब है इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के बीच कृषि विधेयक को लेकर चर्चा की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!