नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि भारत-जापान समिट को गुवाहाटी के बाहर शिफ्ट करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होनी है। खबरें हैं कि नागरिकता संशोधन विधेयक के भारी विरोध को देखते हुए भारत-जापान समिट को गुवाहाटी के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने आगे पाकिस्तान की ओर से नागरिकता बिल को लेकर आए बयान पर कहा, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। हर बार पाकिस्तान का हमारे आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी का जवाब देना जरूरी नहीं है। पाकिस्तान हमारी बात करने की जगह अपने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के लिए काम करे।
No comments found. Be a first comment here!