नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि असंगठित क्षेत्र को तबाह किया जा रहा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था की खराब हालत को लेकर एक वीडियो सीरीज शुरू की है। इसी को लेकर आज उन्होंने अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही' इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा असंगठित क्षेत्र को तबाह करने के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं जो कि देश के आम लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश है। राहुल ने साथ ही नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन को सरकार के अर्थव्यवस्था और असंगठित क्षेत्र को तबाह कर देने वाला फैसला बताया है।
राहुल गाँधी ने आगे कहा , साल 2008 में पूरी दुनिया में आर्थिक तूफान आया, अमेरिका यूरोप के बैंक गिरे, कंपनियां बंद हुईं, लेकिन भारत को कुछ नहीं हुआ। उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से मैंने पूछा था कि पूरी दुनिया में संकट आया, लेकिन भारत पर कोई असर नहीं हुआ ऐसा क्यों हुआ। उन्होने कहा था कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, पहली संगठित अर्थव्यवस्था, दूसरी तरफ असंगठित अर्थव्यवस्था। जब तक असंगठित सिस्टम मजबूत है, कोई भी आर्थिक संकट हमें छू नहीं सकता है।
No comments found. Be a first comment here!