नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटों से चुनाव जीते राहुल गांधी अब सिर्फ रायबरेली से ही सांसद रहेंगे। उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला किया है। वहीं वायनाड से अब उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी उम्मीदवार होंगी।
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। मैं पिछले 5 सालों से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों के प्यार और समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं समय-समय पर वायनाड भी जाता रहूंगा। रायबरेली से मेरा पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन फैसला था।
गौरतलब है राहुल गांधी को किसी एक सीट को लेकर 18 जून से पहले फैसला करना था्। ऐसे में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहना चुना है। ऐसे में अब राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहते हुए पारिवारिक राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने दोनों जगहों पर चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद सभा संबोधित की थी।
No comments found. Be a first comment here!