नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) आई मॉनिटरी एडवाइजर पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे मंसूर खान को दुबई से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है।
ईडी और एसआईटी ने मंसूर खान के नाम लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था। एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि फरार चल रहे मंसूर खान के बारे में अधिकारियों की एक टीम ने पता लगाया। एसआईटी टीम ने आईएमए के फाउंडर मंसूर खान के दुबई में होने के बारे में पता लगाया और उसे भारत वापस आने और खुद को कानून के हवाले करने को कहा गया। फिलहाल ईडी के अधिकारी मंसूर खान को हिरासत में लेकर दिल्ली में पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है मंसूर खान 8 जून को देश छोड़कर भाग गया था। इसके खिलाफ निवेशकों ने कई शिकायतें दर्ज की हैं कि मंसूर ने करीब 1500 करोड़ की धोखाधड़ी कर उनको ठगा है। उसने निवेशकों से हाई रिटर्न का वादा किया था लेकिन उनका पैसा डूब गया।
No comments found. Be a first comment here!