शिलॉग, 10 फरवरी, (वीएनआई) कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से आज एक बार फिर से सीबीआई पूछताछ करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनसे शिलॉग में पूछताछ की जा रही है।
राजीव कुमार से बीते शनिवार को सीबीआई ने तकरीबन सात घंटे तक पूछताछ की थी ,जिसके बाद उन्हें आज एक बार फिर से पेश होने को कहा गया है। शनिवार को विवेक दत्त के नेतृत्व वाली 12 सदस्यीय सीबीआई टीम में एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और अन्य अधिकारियों ने राजीव कुमार से पूछताछ की। गौरतलब है राजीव कुमार से यह पूछताछ शिलॉग में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि राजीव कुमार मामले की पूछताछ में सीबीआई का सहयोग करेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।
राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड घोटाले में अहम दस्तावेज को नष्ट करने का आरोप है, जिसकी वजह से सीबीआई उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि जब सीबीआई कोलकाता स्थित उनके आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंची थी तो बंगाल पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था।
No comments found. Be a first comment here!