दिल्ली, 2 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कांग्रेस पार्टी के चुनावी वादे पर भी कटाक्ष किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन्हें "बालकबुद्धि" कहा और बोला कि उन्हें अपनी सीमाएं नहीं पता। उन्होंने कहा कि ' देश ने 01 जुलाई को खटाखट दिवस मनाया। लोग 01 जुलाई को अपने फोन चेक कर रहे थे कि 8500 रूपये आये कि नहीं आए?' 'दरअसल इन लोगों ने देश की माताओं और बहनों से झूठ बोला है। ये लोग इस हद तक आगे बढ़ चुके हैं कि हर मर्यादा भूल चुके हैं, EVM को लेकर के, संविधान को लेकर के, इनका हौसला तो इतना बढ़ गया कि सोमवार को सदन को भी गुमराह करने का प्रयास हुआ है।' 'कल अग्निवीर को लेकर झूठ बोला गया। कांग्रेस लगातार देश को गुमराह करने की कोशिश में लगी है। दरअसल झूठ इनके मुंह में लग गया है और इसलिए ये उसके आगे कुछ सोच ही नहीं सकते हैं लेकिन आपको बता दूं कि झूठ से देश का विकास नहीं होता है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग 60 साल तक शासन किए हैं और लगातार तीसरी बार 100 का आंकड़ा नहीं पाई, जो लोग 99 सीटों पर उछल रहे हैं, उनका खाता 13 राज्यों में नहीं खुला। कांग्रेस अपने सहयोगियों के कंधे पर चढ़कर एक ' परजीवी' की तरह सीटें लाई है और आज यहां हीरो बन रही है।
No comments found. Be a first comment here!