इस्लामाबाद, 16 नवंबर (वीएनआई)| पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की 600 उड़ानें नवंबर के पहले दो सप्ताहों में धुंध के कारण प्रभावित रही हैं।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि पंजाब प्रांत में धुंध की स्थिति पीआईए के नियंत्रण से बाहर थी इसलिए मजबूरन उड़ानों में विलंब या उन्हें रद्द करना पड़ा। समाचार एजेंसी के अनुसार, मुल्तान, फैसलाबाद, लाहौर, बहावलपुर, सियालकोट और रहीम यार खान में उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा।
पीआईए ने कहा कि 83 उड़ानों को पुनर्निर्धारित, 82 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन, 17 उड़ानों को मोड़ा गया और 159 उड़ानें रद्द कर दी गईं। पीआईए ने बताया कि खराब मौसम में सुरक्षा के मद्देनजर 200 अन्य उड़ानें देरी से परिचालित हुईं। पंजाब के मैदानों में नवंबर के पहले दो सप्ताहों में धुंध की मोटी चादर छाई रही लेकिन मंगलवार से देश में शुरू हुई बारिश ने अधिकांश क्षेत्रों से धुंध को कम करने का काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!