नई दिल्ली, 20 नवंबर (वीएनआई)| देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। आज सुबह हल्की धुंध के साथ मौसम साफ रहा। दिन का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि हवा की गति तेज हुई है, जिसके कारण प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 काफी हद तक फैल गए हैं, लेकिन रविवार को भी वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआई) काफी खराब रहा। दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर एक्यूआई 320-490 के बीच रहा।