नई दिल्ली 14 मई, (वीएनआई), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (NIOH), पश्चिम बंगाल ने चार सीनियर इन्वेस्टिगेटर, साइकोलोजिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: सीनियर इन्वेस्टिगेटर
पदों की संख्या: 01
वेतनमान: 29607 रुपये
उम्र :- 35 वर्ष तक
पद का नाम: साइकोलोजिस्ट
पदों की संख्या: 01
वेतनमान: 29607 रुपये
उम्र :- 35 वर्ष तक
पद का नाम: टेक्निकल असिस्टेंट
पदों की संख्या: 02
वेतनमान: 28755 रुपये
उम्र :- 30 वर्ष तक
शैक्षणिक योग्यता :
सीनियर इन्वेस्टिगेटर और साइकोलोजिस्ट : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी में स्नातक, साथ में एक वर्ष का का DMLT कोर्स या साइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी तीन वर्ष का अनुभव.
टेक्निकल असिस्टेंट : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री / बायोकेमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / एनवायर्नमेंटल साइंस / माइक्रोबायोलॉजी / मॉलिक्यूलr बायोलॉजी / फिजियोलॉजी / जूलॉजी में स्नातक और साथ में एक वर्ष का अनुसभव.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कारके आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
www.nioh.org/jobs/cVEDA_ROHC(E)_Ad.pdf