नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 की आज सुबह 8 बजे से हो रही मतगणना के रुझान मे एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन ब्लॉक के बीच जारी कांटे की टक्कर के बीच जम्मू-कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एनडीएम 2 सीटों पर आगे चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों में उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे चल रही हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से आगे चल रहे हैं। वहीं अनंतनाग-राजौरी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ़्ती एनसी उम्मीदवार मियां अल्ताफ़ अहमद से पीछे चल रही हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द ही शुरू होंगे। उन्होंने उच्च मतदान को लोकतांत्रिक भागीदारी का सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा, हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम बहुत उत्साहित हैं। यह सबसे संतोषजनक क्षणों में से एक है।
गौरतलब है 543 लोसभा सीटों में से 259 पर एनडीए चल रही थी जबकि इंडी गठबंधन ने 261 सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी। शुरूआती रुझानों को देख कर अंतिम फैसले का अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा है। दोनों ही पक्षों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं आज शाम तक देश की राजनीती के भविष्य का फैसला हो जायेगा, जब सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित हो जायेंगे।
No comments found. Be a first comment here!