बेंगलुरु, 22 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय मौसम विभाग ने आज ओडिशा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है इसलिए राज्य सरकार ने बाढ़ की संभावित स्थिति से निबटने के लिए जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा है तो वहीं उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी है, इसके अलावा आज भारी से भारी बारिश दिल्ली, मेरठ, हापुड़ समेत यूपी के कई इलाकों में भी हो सकती है, इसलिए यहां भी अलर्ट जारी है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में आज बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने विशेष एडवाइजरी भी जारी की है।
मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में अब लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा तो वहीं राजस्थान में भी भारी से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान के पूर्वी-पश्चिमी क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के 16 जिलों में अगले 24 घंटो के भीतर अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग ने कहा है कि अब तक दिल्ली में सामान्य से 19 पर्सेंट बारिश कम हुई है। इस समय मॉनसून दिल्ली के साउथ से नॉर्थ वेस्ट की तरफ बढ़ रहा है और अब यहां बारिश का दौर थमने वाला नहीं है तो वहीं केरल और एमपी में भी बारिश ने काफी उत्पात मचाया है।
No comments found. Be a first comment here!