वाशिंगटन, 06 जनवरी, (वीएनआई) पेंटागन स्टाफ के चीफ केविन स्वीनी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
स्वीनी ने अपने बयान में कहा कि दो साल तक पेंटागन में अपनी सेवाएं देने के बाद मैंने फैसला लिया है कि अब प्राइवेट सेक्टर में वापस जाने का यह सही समय है। गौरतलब है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह से सीरिया से सैनिकों को बाहर लाने का फैसला लिया था, उसने हर किसी को चौंका दिया था। वहीं इस फैसले के बाद अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब मैटिस के इस्तीफे के बाद पेंटागन स्टाफ के चीफ केविन स्वीनी ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल अमेरिका उप रक्षा सचिव पैट्रिक शैनहन कार्यवाहक मुखिया होंगे।
No comments found. Be a first comment here!