नई दिल्ली, 11 अगस्त (वीएनआई) केरल में विपक्षी दलों के बीच 'लापता सांसद' को लेकर जारी शिकायत के सिलसिले के बीच भाजपा ने वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
यह शिकायत भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंदन पल्लियारा ने वायनाड जिला पुलिस प्रमुख को सौंपी है। पल्लियारा ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रियंका गांधी पिछले तीन महीनों से वायनाड से नदारद हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चूरलमाला में हुई भीषण आपदा के दौरान भी वह मौजूद नहीं थीं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी।शिकायत में कहा गया है, "सांसद प्रियंका गांधी को इनमें से किसी भी प्रभावित इलाके में नहीं देखा गया। वायनाड में राज्य की सबसे ज़्यादा आदिवासी आबादी है, फिर भी आदिवासी समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए सांसद की कोई मौजूदगी नहीं रही।" पल्लियारा ने पुलिस प्रमुख से आग्रह किया है कि उनकी शिकायत को स्वीकार कर लापता सांसद प्रियंका गांधी का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
गौरतलब है भाजपा का ये कांग्रेस पर पलटवार है, क्योंकि केरल कांग्रेस के छात्र संगठन केरल स्टूडेंट यूनियन ने केंद्रीय मंत्री और त्रिशूर के सांसद सुरेश गोपी के खिलाफ भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी।
No comments found. Be a first comment here!