नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 की आज हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान मे केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के राजिव चंद्रशेखर आगे हैं।
शशि थरूर ने शुरूआती रुझान सामने आने के बाद कहा कि वोटिंग हो चुकी है और अब किसी तरह के तर्क या बहस की जगह नहीं है। हालांकि, उन्होंने जीत को लेकर आश्वस्तता दिखाई है। उन्होंने कहा, 26 अप्रैल से उम्मीदें लगाई गई थीं क्योंकि एक बार जब लोगों ने अपना वोट डाल दिया और बक्से को स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया तो किसी भी तर्क या बहस के लिए कोई जगह नहीं है..."
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा 126 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 45 सीट पर और आप 7 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी ने भी 26 सीटों पर बढ़त बनाई है। गौरतलब है आज शाम तक देश की राजनीती के भविष्य का फैसला हो जायेगा, जब सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित हो जायेंगे।
No comments found. Be a first comment here!