मेक्सिको के जिस नेता से थी भृष्टाचार हटाने की उम्मीद उसी ने लूट लिए सरकारी खजाने के तीन अरब डॉलर मेक्सिको सिटी, ३० अप्रैल(वी एन आई) मेक्सिको के एक नेता को जनता के 3 बिलियन डॉलर यानि कि करीब 19283 करोड़ रुपये के गबन के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ह

By Shobhna Jain | Posted on 30th Apr 2017 | देश
altimg
मेक्सिको सिटी, ३० अप्रैल(वी एन आई) मेक्सिको के एक नेता को जनता के 3 बिलियन डॉलर यानि कि करीब 19283 करोड़ रुपये के गबन के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूर्व गवर्नर देश छोड़ कर भाग गयी था बाद मे उसे ग्वाटेमालासे पकड़ा गया.खास बात ये है कि जेवियर दुआर्ते को एक युवा नेता माना जाता है। थकी हुई, पुरानी और भृष्टाचार में लिप्त पार्टियों के खिलाफ एक नए चेहरे और करप्शन को मिटाने की उम्मीद के साथ ही उन्हें चुना गया था। 5 साल बाद ही गल्फ कोस्ट का यह पूर्व गवर्नर जनता के 3 बिलियन डॉलर को हड़प कर जाने के आरोपी के रूप में सामने आया। जांच अधिकारीयों के अनुसार उनकी पत्नी पर भी 500000 डॉलर खर्च करने के आरोप लगे हैं। मैक्सिको की लगभग आधी आबादी बेहद गरीब है जबकि ये दोनों पब्लिक के पैसे से एक बहुत ही हाई प्रोफाइल लाइफ जीते थे। लम्बी तहकीकात के बाद पुलिस के घेरे में आये 43 साल के दुआर्ते अब राजनीतिक भ्रष्टाचार के साथ मैक्सिको के लंबे संघर्ष का प्रतीक बन गया है। मैक्सिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्पेटिटेवेनेस्स की एक स्टडी में, उनके थिंक टैंक ने 2000 से 2013 के बीच 41 गवर्नर को भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त बताया। इनमे से 16 की जांच हुई और 4 को ही सजा हुई।इसी दौरान करप्शन के मामलों में पाए गए सभी 9 गवर्नर्स को हिरासत में लेकर उनपर मुकदमा चलाया गया था। आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान अत्यधिक हिंसा, जनता की सुरक्षा पर कोई ध्यान नही दिया गया थी। अनेक हत्याओं के साथ ही 2010 से 2016 के बीच उनके गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 17 पत्रकारों तक की हत्या हुई थी। दुआर्ते ने अक्टूबर में अपना इस्तीफ़ा दिया था और फिर सरकारी हेलीकॉप्टर ्से देश छोड़ कर भाग गया था. ऐसा नहीं है कि हॉल में ही फंसे वही एक पूर्व गवर्नर हैं, 9 अप्रैल को टेक्सास बॉर्डर पर टेम्पोलिपस की हिंसा से ग्रस्त राज्य के पूर्व गवर्नर टॉमस यररिंग्टन को इटली में गिरफ्तार किया गया था। 1999 से 2005 तक गवर्नर रहे टॉमस को धमकी देने, मनी लॉन्ड्रिंग और कथित तौर पर दो आपराधिक सिंडिकेट से रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनलन द्वारा किये गए 2016 करप्शन परसेप्शन इंडेक्स में मैक्सिको 123 नंबर पर है और पिछले साल की तुलना में इसमें 25 स्थानों की गिरावट आई है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

FAITH
Posted on 26th Feb 2025
Today in History
Posted on 26th Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

" क्षमा याचना "
Posted on 16th Sep 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india