लखनऊ, 29 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कई समाजवादी पार्टी के नेताओ को नज़रबंद किया गया।
पुलिस ने कन्नौज जिले में कई सपा नेताओं के आवास पर छापेमारी की और कुछ नेताओं के घर के बाहर पुलिस की तैनाती भी की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई रुपए बांटने की शिकायत के आधार पर की गई है। जबकि समाजवादी पार्टी ने पुलिस की इस कार्रवाई को सत्ता पक्ष के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है और भाजपा पर निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर पुलिस पर आरोप लगाए गए। ट्वीट में लिखा, 'कन्नौज में भाजपा सरकार पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों के घर, दफ़्तर पर छापे मार रही है जिसका मकसद केवल दमन और मतदान को प्रभावित करना हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले कार्रवाई करे।'
No comments found. Be a first comment here!