नई दिल्ली, 26 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने का मानना है कि दिल्ली में समय से पहले साल के अंत में चुनाव करवाए जा सकते हैं।
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि अगुवाई में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि दिल्ली के चुनावों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह चुनाव प्रभारी होंगे। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चुनाव अभियान का डायरेक्टर बनाया है। गौरतलब है आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावों के सिलसिले में ताबड़तोड़ फैसले इसलिए लिए जा रहे हैं, क्योंकि पार्टी मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इसी साल दिसंबर महीने में झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ ही करवाया जा सकता है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर इस तरह के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!