अमेठी, 24 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पहले दिन आज एक बार राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई
राहुल गांधी का आज अमेठी में कांवड़िया संघ ने जोरदार स्वागत किया। वहीं राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए एक बार फिर राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति भारत के पीएम को चोर कहते हैं, मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। राहुल ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से राफेल से जेपीसी से जांच कराने की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसका आदेश नहीं दिया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से उन्होंने संसद में 4 सवाल किए थे लेकिन एक भी जवाब नहीं दिया। वे कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं, भाषण दे रहे हैं लेकिन राफेल को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान देश के लिए अपनी जिंदगी देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जेब से पैसा लेकर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री जेटली बार-बार सच्चाई-सच्चाई कहते हैं, लेकिन जेपीसी से जांच क्यों नहीं कराते हैं।
No comments found. Be a first comment here!