नई दिल्ली, 8 मार्च (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने महिला सम्मान निधि के मुद्दे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज 8 मार्च है...न खाते में पैसे आए, न रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, सिर्फ़ 4 सदस्यीय कमिटी मिली। यानी खोदा पहाड़, निकली चुहिया। कहा कि, 'मोदी जी की गारंटी जुमला थी, उन्होंने महिलाओं से झूठ बोला।'
आतिशी ने आगे पूछा कि क्या यही थी मोदी जी की गारंटी? उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी जी की गारंटी जुमला थी, उन्होंने महिलाओं से झूठ बोला। भाजपा ने साबित कर दिया कि, ये बस शुरुआत है इनके संकल्प पत्र के सभी वादे भी ऐसे ही झूठे साबित होंगे।' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 8 मार्च से महिलाओं के खाते में ₹2500 आने की गारंटी दी थी। आज 8 मार्च हो गई लेकिन किसी भी महिला के खाते में ₹2500 नहीं आए। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि मोदी की गारंटी कोई गारंटी नहीं बल्कि जुमला होती है। आतिशी ने कहा कि महिलाओं को चार सदस्यीय समिति के रूप में 'झुनझुना' मिला है। यह समिति पहले मानदंड तय करेगी, उसके बाद लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर पंजीकरण किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!