मेलबर्न, 17 जनवरी (वीएनआई)| साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में छह बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने आज को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंकिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेरेना 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत हैं। मैच के बाद सेरेना ने कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया क्योंकि अब वह मानकर चल रही हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। अगले दौर में सेरेना का सामना चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा से होगा। साफारोवा ने पहले दौर में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 3-6 7-6 (9-7) 6-1 से हराया।