नई दिल्ली, 10 जुलाई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में स्पाइसजेट के विमान में कार्यरत टेक्निशियन की मेन गियर डोर में फसने से मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का कर्मचारी विमान के लैंडिंग गियर डोर में काम करते वक्त फंस गया। वह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात तकरीबन एक बजे काम कर रहा था। इसी दौरान वह विमान के लैंडिंग गियर डोर में फंस गया, जिसकी वजह से टेक्निशियन की मौत हो गई। टेक्निशियन के शव को फायर ब्रिगेड की मदद से लैंडिंग गियर से बाहर निकाला गया। गौरतलब है यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेक्निशियन रूटीन चेकअप कर रहा था। इसी दौरान विमान का हाइड्रोलिक फ्लैप टेक्निशिनय के गले के पास बिना किसी चेतावनी के बंद हो गया। शुरुआती जांच के अनुसार टेक्निशियन की मौत दम घुटने से हुई है।
No comments found. Be a first comment here!